आईपीएस संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला

in #delhi2 years ago

IMG-20220801-WA0022.jpg

दिल्ली पुलिस के नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार 1 अगस्त को अपना पदभार संभाल लिया. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने गर्मजोशी के साथ दिल्ली पुलिस के नए मुखिया का स्वागत किया. आईटीबीपी के डीजी रहे तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसे तीसरे आईपीएस हैं, जिन्होंने 'एजीएमयूटी' (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज) कैडर से बाहर का पुलिस अधिकारी होने के बावजूद दिल्ली पुलिस की कमान संभाली है. अपको बता दें कि रविवार को उनकी नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ था. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उनका तमिलनाडु कैडर बदलकर उन्हें एजीएमयूटी कैडर में शामिल कर दिया गया है.
बता दें कि आईपीएस संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. आईपीएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर काम किया. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया. उन्होंने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मतली में ITBP बटालियन की एक सीमा सुरक्षा की कमान संभाली थी. वह जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होंगे.

Sort:  

Good news visit my profile to sir