वर्तमान कमिश्नर राकेश अस्थाना को फेयरवेल कार्यक्रम कर दी गई विदाई

in #delhi2 years ago

Screenshot_2022-07-31-23-15-50-34.jpg

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना आधिकारिक तौर पर अपने पद से रिटायर हो गए. रविवार को दिल्ली पुलिस के वर्तमान कमिश्नर राकेश अस्थाना का कार्यकाल का अंतिम दिन रहा. उनके कार्यकाल के अंतिम दिन पुलिस मुख्यालय में फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित कर उनको विदाई दी गई. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनके पिछले एक साल के कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी. अपने एक साल के कार्यकाल में राकेश अस्थाना ने अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहते हुए बीते एक साल में कई महत्वपूर्ण कार्य राकेश अस्थाना द्वारा किये गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस की पीसीआर को थाने के साथ मर्ज कर वहां पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाने का अहम निर्णय लिया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ अपने सकारात्मक अनुभव सांझा करते हुए राकेश अस्थाना ने कहा 1 साल का दिल्ली पुलिस का अनुभव बेहद संतोषजनक रहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके लिए काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया.

Screenshot_2022-07-31-23-15-11-92.jpg

वर्तमान में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे राकेश अस्थाना इससे पहले बीएसएफ के डीजी थे. वह 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. सेवानिवृत्ति से महज चार दिन पहले उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाने के साथ एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद राकेश अस्थाना ने 29 जुलाई 2021 को संभाला था. राकेश अस्थाना के ही कार्यकाल में 25 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को एक साथ पदोन्नति दी गई थी, जो एक रिकॉर्ड है. राकेश अस्थाना के सेवानिवृत होने के बाद तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे.

Sort:  

Good news visit my profile to