गुरुवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहुंचा 400 के पार

in #delhi2 years ago

kmc_20221103_113556.jpg

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. आलम यह हो गया है कि दिल्ली की आबोहवा लोगों के लिए जहरीली होती जा रही है, जो कहीं ना कहीं दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. दिल्ली की ये जहरीली हवा खासतौर पर बुजुर्गो और बीमार लोगों के लिए परेशान करने वाली है. गुरुवार को भी राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. दिल्ली में गुरुवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ जायदा ही पोलूशन दिखाई दिया सड़कों पर मानो ऐसा लगा है कोहरे की चादर फैली हो लेकिन असलियत में यह दम घोटू पोलूशन है. तस्वीर सुबह सुबह की है. इस दौरान दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल 408 दर्ज किया गया. हालाकी कई इलाकों में पॉल्यूशन का स्तर इससे भी जायदा दर्ज हुआ. सुबह कामकाज पर जाने वाले लोगों ने बात करते हुए बताया कि आज और दिनों की अपेक्षा सड़क पर बहुत ज्यादा पोलूशन है जिसके कारण आंखों में जलन गले में खराश की शिकायत हो रही है.
आपको बता दें कि बीते लगभग एक सप्ताह से दिल्ली की आबोहवा दिल्लीवासियों को परेशान कर रही है. खासतौर प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण ये लोगों के जहरीली हवा भी बनती जा रही है, जिसका सामना दिल्लीवासियों को करना पड़ रहा है. खासतौर पर ये हवा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए खतरनाक साबित होने वाली है. गौरतलब है सरकार के द्वारा इसके लिए काफी प्रयास भी किए जा रहे है, लेकिन कहीं ना कहीं ये प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इसके लिए किस तरह के कदम उठाती है ताकि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके.