रानी खेड़ा में यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाली दृष्टि बाधित आयुषी को किया सम्मानित

in #delhi2 years ago

kmc_20220619_161118.jpg

दिल्ली देहात के रानी खेड़ा गांव में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव का नाम रोशन करने वाली दिव्यांग बेटी आयुषी डबास का रविवार को ग्रामीणों ने स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया. ढोल नगाड़ों के साथ फूल बरसा करके गांव के लोगों ने आयुषी का सम्मान किया. दरअसल इस वर्ष घोषित यूपीएससी के रिजल्ट में 29 साल की आयुषी ने 48 वां स्थान प्राप्त किया है. आयुषी की इस सफलता के बाद समस्त गांव वासियों ने आज गांव की बेटी आयुषी डबास को सम्मानित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में आस पास के लोग उपस्थित हुए हैं. इस सम्मान समारोह के दौरान गांव वाले भी बेहद उत्साहित नजर आए. सभी ने पूरे गर्मजोशी के साथ आयुषी का स्वागत किया. गांव वासियों का मानना है कि गांव के दूसरे बच्चों को भी इनसे प्रेरणा मिलेगी और वे भी आगे बढ़ेंगे.
आपको बता दे कि आयुषी अपने परिवार के साथ दिल्ली के रानी खेड़ा गांव में रहती है. उनके पिता अशोक कुमार सरकारी नौकरी करते हैं साथ ही आयुषी की मां भी नौकरी करती थी लेकिन आयुषी की तैयारियों को देखते हुए उसने VRS ले लिया और बेटी का पढ़ाई में सहयोग किया. दृष्टि बाधित होने के बाद भी आयुषी ने इतनी मेहनत की और इतना अच्छा रैंक प्राप्त किया इसके लिए पूरा गांव खुश है. आयुषी पिछले 3 सालों से पास के ही गांव में सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रही है और साथ में ही भाइयों की ऐसी की तैयारी कर रही थी आयुषी का यह पांचवां था जिसमें उसने सफलता प्राप्त की. अब आयुषी को आसपास के गांव वाले भी बधाई देने के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं.

Sort:  

Well done