नशे के खिलाफ शनिवार देर रात मंगोलपुरी में स्थानीय लोगों ने जमकर काटा बवाल

in #delhi2 years ago

kmc_20220731_121514.jpg

दिल्ली पुलिस द्वारा नशे को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके दिल्ली के कई इलाके में नशे का कारोबार दिन रात फल फूल रहा है. बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा द्वारा भी नशे के खिलाफ तमाम थाना एसएचओ को निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बावजूद भी मंगोलपुरी थाना पुलिस उनके इस अभियान पर पानी फेरती नजर आ रही है. दरअसल मंगोल पुरी के लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है. आपको मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ईद के दिन भी लोगो ने इसका विरोध किया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही की गई, लेकिन दोबारा से फिर यहां नशे का कारोबार शुरू हो गया. इसी को लेकर मंगोलपुरी के एम ब्लॉक में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सारा दिन यहां नशेड़ीओ का जमावड़ा रहता है. लोग चाकू लेकर खुलेआम गलियों में घूमते हैं जिसको लेकर इलाके में चोरियां भी बढ़ गई है. विरोध करने पर आसपास के लोगों को डराया और धमकाया जाता है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए छापा मारकर 200 ग्राम से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया. साथ ही पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पुलिस की मौजूदगी में स्मैक का बरामद होना मंगोलपुरी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर खड़ा करता है. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि इतनी मात्रा में स्मैक जिस तरह यहां समय बिक रही थी बिना पुलिस की मिलीभगत के खुलेआम यह कैसे संभव है. ऐसे में अब देखना लाजमी होगा की बाहरी जिले के डीसीपी द्वारा मंगोलपुरी थाना पुलिस के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं.

Sort:  

Good news visit my profile sir