Oyo Hotel के मालिक पर फायरिंग करने वाले अरेस्ट

in #delhi2 years ago

Oyo होटल के मालिक पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश समेत दो बदमाशों को बाहरी जिला की स्पेशल स्टॉफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल,चार कारतूस और चोरी की स्कूटी जब्त की है। आरोपियों की पहचान दिनेश उर्फ गिट्टा और बल्लम उर्फ नितेश के रूप में हुई है। आरोपी बल्लम को मेरठ पुलिस ने छह महीने के लिये तड़ीपार कर रखा है। वह मेरठ और दिल्ली में हथियारों की सप्लाई में भी शामिल रहा है। बीते छह फरवरी को बल्लम ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर ओयो होटल में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी से उसके दिल्ली और एनसीआर के गैंगस्टरों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। दिनेश उर्फ गीता पर आधा दर्जन जबकि बल्लम पर आठ मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में एएसआई सुनील,मनोज,हेड कांस्टेबल ओमबीर,पवन और मंजीत की टीम ने दिनेश उर्फ गिट्टा को रामलीला मैदान के पास, होली चौक,ज्वालापुरी के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार किया था। मौके पर से जब्त स्कूटी कीर्ति नगर इलाके से चोरी की थी। उसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस जब्त किया। आरोपी दिनेश से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने जब्त हथियार मेरठ के बल्लम से खरीदे थे। जो मेरठ का एक बड़ा हथियार सप्लायर भी है। आरोपी की निशानदेही पर बल्लम को मेरठ के इंचौली इलाके से गिरफ्तार कर तीन पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किये। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि दिनेश हर रोज दो हजार रुपये की स्मैक का सेवन करता है। जिसके लिये वह वारदातों को अंजाम दिया करता है। जबकि बल्लम से पता चला कि मेरठ के कई इलाकों में छोटे बड़े गैंगस्टरों को अवैध हथियारों की बिक्री और दिल्ली में हथियारों की आपूर्ति का कारोबार करता है। वह पहले भी लूट, हत्या के प्रयास और फिरौती के कई अन्य मामलों में शामिल रहा है। मेरठ के ओयो होटल में मालिक से एक लाख रुपये की रंगदारी मामले में वह पुलिस की गिरफ्त से फरार था।

#aa_news #shortsvideo #reels, AA News, डबल ए न्यूज़


....