Govind Colony Jhangola ( Narela AC ) Delhi

in #delhi2 years ago

#aa_news @AA News @aanews

नरेला विधानसभा के अंतर्गत झंगोला गांव की गोविंद कॉलोनी के हालात हुए बद से बदतर। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से बेहद नाराज और जताई अपनी नाराजगी।

यह आप देख रहे हैं झंगोला गांव की गोविंद कॉलोनी है यहां गलियों में लबालब पानी भरा है। बारिश का पानी ही नहीं बिना बारिश के भी यहां पर यही हालात रहते हैं। अब पानी देखकर अंदाजा लगा सकते हैं यह बारिश का साफ पानी नहीं बल्कि नालियों का गंदा पानी है। नालियों का लबालब भरा गंदा पानी इतना ज्यादा है कि लोग गलियों से पैदल निकल नहीं पा रहे हैं। बच्चों को स्कूल जाते हुए इसी गंदे पानी के अंदर से जाना पड़ता है। कई बार लोगों को अपने घर से इधर उधर काम जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि गलियों में ये पैदल नहीं चल सकते। एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग इकट्ठे होकर एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं। ऐसे हालात देश की राजधानी दिल्ली की इस कॉलोनी के हैं। यह कॉलोनी नई नहीं काफी पुरानी कॉलोनी है बावजूद उसकी सुध नहीं ली गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस गंदे पानी में चलने से उनके पैर भी खराब हो गए हैं, बीमारियां लग रही है। गटर इत्यादि का पानी होने की वजह से उनके पांव इस पानी से गल भी गए हैं। अब ये लोग अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बेहद नाराज है। बता दें कि यहां पर विधायक आम आदमी पार्टी से शरद चौहान है और सांसद भाजपा से हंस राज हंस है। अपने विधायक और सांसद दोनों से यहां के लोग बेहद नाराज हैं और आगे किसी भी दल को वोट नहीं देने की बात कह रहे हैं। क्या बताया यहां के लोगों ने अपनी समस्या आप खुद आप उन्हीं से सुनिए।

Sort:  

All post like