दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए दो बांग्लादेशी, बनवा रखे थे इंडियन पासपोर्ट

in #delhi2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के दो नागरिक पकड़े गए हैं। जिन्होंने अपनी पहचान छिपाकर एजेंट के माध्यम से भारतीय पासपोर्ट बनवा रखे थे। दोनों पति-पत्नी बताए गए हैं, लेकिन पासपोर्ट में इसका जिक्र नहीं किया गया था। 15 अगस्त से पहले सुरक्षा को देखते हुए पकड़े गए दोनों बांग्लादेशियों की स्पेशल सेल, आईबी और दिल्ली पुलिस के साथ जाइंट इंटेरोगेशन भी कराई गई।
images - 2022-07-11T065737.779.jpeg
मामले में एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों में सोहेल आर बिश्वास और जहांनारा बेगम हैं। इन दोनों ने किसी एजेंट के माध्यम से भारतीय पासपोर्ट बनवा रखे थे। भारतीय पासपोर्ट में इन्होंने अपने नाम भी बदल रखे थे। दोनों आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 से ढाका जा रहे थे। इससे पहले जब इन्होंने इमिग्रेशन काउंटर नंबर-27 पर अप्रोच किया। तब यहां इनकी भारतीय पहचान पर अधिकारियों को शक हुआ।

विस्तारा की फ्लाइट नंबर-यूके-181 से ढाका जाने की कोशिश
मामले में जांच की गई तो खुलासा हुआ कि यह दोनों भारतीय नहीं बल्कि बांग्लादेशी हैं। जो टी-3 से विस्तारा की फ्लाइट नंबर-यूके-181 से ढाका जाने की कोशिश में थे। इससे पहले ही दोनों को यहां पकड़ लिया गया। इसके बाद दोनों को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां दोनों की स्पेशल सेल, आईबी और दिल्ली पुलिस समेत अन्य अधिकारियों ने जाइंट इंटेरोगेशन भी की।

मामले की शुरू हुई जांच
मामले में अभी जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि दोनों भारत में कहां और कब से रह रहे थे और इन्होंने अपनी पहचान छिपाकर भारतीय पासपोर्ट क्यों बनवाया।

Sort:  

Good news