बुराड़ी में नाले की गाद/शील्ड सड़क पर छोड़ी, जनता बेहाल

in #delhi2 years ago (edited)

Burari में नाले की गाद/सील्ड सड़क पर छोड़ने से जनता हुई बेहाल
#aa_news ‎@AA News , Himgiri Enclave

हिमगिरी एन्क्लेव में नाले के बाहर कचरे के ढेर लगने से स्थानीय लोग परेशान

आधा रास्ता बंद होने के साथ-साथ आती है इन कूड़े के ढेरों से बदबू

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि या तो यहां सफाई नहीं होती, सफाई होती है तो वह कूड़े के ढेर उठाए नहीं जाते।
भाजपा के स्वच्छता अभियान में जिला प्रमुख ने लगाए दिल्ली सरकार पर लापरवाही के आरोप
बुराड़ी की जन समस्याओं को लेकर आज स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया यहां पर इस नाले की फलड डिपार्टमेंट सफाई नहीं करता । कभी कभार सफाई कर्मचारी आते भी है तो सारा कचरा निकालकर छोड़ देते है, जिसे महामारी बनने का खतरा बना रहता है, बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती, 2 महीने होने जा रहे हैं लेकिन कचरे को उठाया नहीं गया आसपास के दुकानदार भी इस गंदगी को लेकर परेशान है,

Sort:  

So sad

कार्रवाई होनी चाहिए