दिल्ली में पीने के पानी की बड़ी किल्लत

in #delhi2 years ago

AA News Video


..
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत पीने के पानी की किल्लत। क्षेत्र में काफी बड़ा है कलस्टर। पीने के पानी की रहती है दिक्कत है। ऐसे क्षेत्र में पानी के पीछे हुए झगड़े में एक मौत तक हो चुकी है। बावजूद उसके यहां पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई।

यह जगह है उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया और यहां पर काफी बड़ा कलस्टर है। यहां पर दिल्ली जल बोर्ड के पानी की सप्लाई बिल्कुल कम आ रही है और जनता बेहद परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में वे पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों पर निर्भर है। जनता का दावा है कि टैंकर भी एक या दो ही आते हैं जिससे इतने बड़े क्षेत्र की पूर्ति नहीं हो पाती। टैंकर के ऊपर पानी लेते वक्त आपस में झगड़े भी होते हैं काफी किल्लत रहती है।

दिल्ली में इस भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। यहां पर सरकारें पीने के पानी की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं कर पाई है। फिलहाल दिल्ली सरकार के विकास कार्यों के बड़े-बड़े दावों पर इस तरह के व्यवस्थाएं सवाल खड़े करती है।

Sort:  

Like jarur kare