सेना के आधुनिकीकरण के लिए 28,732 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंज़ूरी

in #defense2 years ago

8e5a5ce8-beaa-4efa-a28c-e2711932762f.jpg

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने स्वार्म ड्रोन, कार्बाइन, बुलेटप्रूफ जैकेट जैसे कई सैन्य उपकरण खरीदने के लिए 28,732 करोड़ रुपए के सौदों को मंज़ूरी मंगलवार को दी है.

पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी की वेबसाइट पर रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में ये जानकारी दी गई है.

विज्ञप्ति के अनुसार, डीएसी ने सैन्य बलों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ‘एक्सेपटेंस ऑफ नेसेसिटी (एओएन)’ को मंज़ूरी दी है. मालूम हो कि एओएन किसी भी भी रक्षा खरीद के लिए होने वाले टेंडर की पहली प्रक्रिया होती है.

बताया गया है कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए बाय-इंडियन और बाय-इंडियन आईडीडीएम (इंडिजेनेस डिजाइन डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चर) की श्रेणी में मंज़ूरी दी गई है.