अन्य संस्थाओं को भी इसी तरह आगे आकर वृक्षारोपण पर पहल करनी चाहिए अपर नगर आयुक्त

in #deepakkushwah2 months ago (edited)

IMG_20240707_173653.jpg
आगरा।पंजाबी विरासत द्वारा राष्ट्र हित मे जयपुर हाउस स्थित अहिंसा पार्क एवम आस पास के क्षेत्रों में जयपुर हाउस वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत करी साथ हर हफ्ते रविवार को शहर के किसी न किसी क्षेत्र को वहा की सोसायटी को जोड़कर अभियान करने का प्रण लिया।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर एवम जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सयुक्त संबोधन मे एग्रो फॉरेस्ट्री करने पर जोर दिया उन्होंने कहा जैसे पूर्व में शहर के चारो ओर हरियाली की चादर होती थी यानी हर तरफ हरियाली दिखती थी वैसे ही अब सभी नागरिकों को प्रण लेकर अधिक से अधिक संख्या मे पौधे रोपे और रोज एक घंटा अगर इस कार्य मे लगेंगे तो इस ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बच पाएंगे।

अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव ने अन्य सोसायटी को भी इनसे प्रेरणा लेकर शहर मे अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करना चाहिए नगर निगम को 1 लाख 84 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे सड़क के हर डिवाइडर पर पौधे लगाने का लक्ष्य है।
जिला वन अधिकारी आदर्श कुमार ने अपने संबोधन मे बताया की विभाग द्वारा इस बार बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की तैयारी की है।पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि संस्था के अन्य कार्यक्रमों की इस पर जोर देने का संकल्प लिया है। अंत मे आज के कार्यक्रम में इसमें 50 से ऊपर पोघे लगाए गए। इस कार्यक्रम मे उपरोक्त के अतिरिक्त नवीन अरोरा,राज कुमार जैन,वीर महेंद्र पाल सिंह,कुसुम महाजन,गिर्राज बंसल,दिनेश गोयल ,विजय सामा,रवि नारंग,शीला बहल,सोनिया जैन,राजेंद्र कत्याल,राजेश नागपाल ओ पी रंजन ,रंजीत सामा, टोनी भाई,यश बिट्ठल,मन्नू महाजन,प्रवीण महाजन, नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप खंडेलवाल वन विभाग के आई एफ ओ अभिजीत कुमार,रेंज अधिकारी दिशा सिंह ,नगर निगम के मुख्य अभियंता पंकज भूषण आदि शामिल रहे।