लाइसेंसी गन की टेस्टिंग के दौरान व्यवसायी को गोली लगने के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया

in #death2 years ago

कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड़ पर लाइसेंसी गन की टेस्टिंग के दौरान व्यवसायी को गोली लगने के मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लियाScreenshot_20220801-142548.jpg है। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के निर्देश पर पुलिस ने आर्म्स एक्स में हवाई फायरिंग करने वाले दो अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर दोनों से पूछताछ की और उसके कब्जे से दो लाइसेंसी बंदूकें और कारतूस बरामद किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। गोली लगने के बाद घायल व्यवसायी की हालत में सुधार है और अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
सैदपुर कस्बे में रेलवे पटरी किनारे दो लोग बंदूकों की टेस्टिंग करते हुए हवाई फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बंदूक से चली गोली व्यवसायी रमेश चंद्र गुप्ता के पैर में जा लगी। गोली लगते ही लहुलुहान व्यवसायी उनकी किराना की दुकान स्टेशन रोड पर है गोली उनके पैर में लगी जिसे बाद छटपटाकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस असलहों को कब्जे में लेकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि अभियुक्त मुडियार सैदपुर निवासी सुभाष राम पुत्र राम्रआधार और विशुनपुरा निवासी विनोद पाण्डेय पुत्र जगरनाथ पाण्डेय को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 2 लाइसेंसी 12 बोर पंप एक्शन गन, 16 कारतूस, 3 खोखा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में चालान कर न्यायालय रवाना किया गया। जहां से जज ने जेल भेज दिया। कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक पवन कुमार, सिपाही यशवन्त सिह और जितेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐