मंडला के बलिदानी लाल का शव पहुंचा चरगांव

in #dead-body2 years ago

अंतिम दर्शन करने पहुंचे हजारों की संख्या में ग्रामीण बीएसएफ के जवान भी मौजूद
IMG_20220821_142343.jpg
त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर शुक्रवार को हुए उग्रवादियों मुठभेड़ में मंडला जिले के लाल गिरिजेश कुमार भी शामिल थे। जहां वह शहीद हो गए। जिनका पार्थिव देह गृहग्राम चारगांव माल में पहुंच चुका है। जिनके अंतिम दर्शन करने हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं। जहां बीएसएफ के जवान भी मौजूद है। शहीद गिरिजेश कुमार का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। शहीद हुए बीएसएफ के प्रधान आरक्षक गिरजेश कुमार के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गज नेता व अधिकारी भी चारगांव माल पहुंचे हुए हैं।

सैनिक सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई

जबलपुर में रहने वाली उनकी पत्नी राधा देवी, दो पुत्र विपिन और तरुण और एक पुत्री चंद्रिका शनिवार को ही दोपहर गांव पहुंच चुके थे। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। शहीद गिरिजेश कुमार त्रिपुरा के पानी सागर सेक्टर में सीमा चौकी पर गश्त कर रहे थे। तभी उग्रवादियों के एक दल ने फायरिंग कर दी थी। जिसके कारण शहीद गिरजेश कुमार को 4 गोलियां लगी थी। जहां उन्हें हेलीकॉप्टर से अगरतला ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी। शहीद गिरिजेश कुमार का पार्थिव शरीर अगरतला से कोलकाता होते हुए रायपुर लाया गया। वहीं आज उनके गृह ग्राम चारगांव माल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई कुछ ही समय बाद दी जाएगी।IMG_20220821_142410.jpg

Sort:  

Jay hind

आप भी फोलो लाईक और कमेंट कीजिए