टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को 10 दिन की CBI हिरासत मे भेजा गया पशु तस्करी के मामले मे हुई है गिरफ्तारी

in #ddnews2 years ago

Cattle Smuggling Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पशु तस्करी मामले में टीएमसी (TMC) के बीरभूम के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) की 10 दिन की हिरासत मिली है. सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को आज आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया. सीबीआई (CBI) ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने 10 दिनों की हिरासत की अनुमति दी है. टीएमसी नेता को पशु तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.अदालत में अनुब्रत मंडल को पेश करने के दौरान लोगों में गुस्सा भी नजर आया. कोर्ट के पास लोगों ने जूते दिखाते हुए 'चोर, चोर' के नारे. बता दें कि, आज सुबह सीबीआई की एक टीम टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल के घर पहुंची थी. करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने मंडल को गिरफ्तार कर लिया था. केंद्रीय बलों के कर्मियों के साथ कम से कम आठ अधिकारियों की एक सीबीआई टीम सुबह करीब 10 बजे मंडल के आवास पर पहुंची थी और जांच के तहत तलाशी अभियान चलाया था. इससे पहले तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दो बार केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई अधिकारी ने बताया, "हमने उन्हें पशु तस्करी घोटाले की जांच में असहयोग के लिए गिरफ्तार किया है. हमने इस घोटाले में मंडल की सीधी संलिप्तता पाई है. हम आज उनसे पूछताछ करेंगे और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे."

तृणमूल नेता के करीबी सहयोगियों पर भी छापेमारी की

उन्होंने कहा कि सीबीआई (CBI) ने अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को गिरफ्तार करने से पहले नोटिस जारी किया था. केंद्रीय एजेंसी ने उनके अंगरक्षक सहगल हुसैन को भी गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारी तृणमूल नेता के कई करीबी सहयोगियों के आवासों पर भी छापेमारी की है. मंडल से इससे पहले सीबीआई दो बार पूछताछ कर चुकी है. Screenshot_2022-08-11-20-01-25-11_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg