अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले पर होगी कारवाई

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि विकसित हो रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण को शुरूआत में ही ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया है। जिसके तहत गुरूवार को गांव जमालपुर खुर्द की राजस्व संपदा में सेक्टर-23 के आउटर रोड़ के साथ लगती हुई 05 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनीपर जिला नगर योजनाकार द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा जो इस प्रकार की अवैध कालोनी विकसित कर रहा है।
1651229032621_2.jpeg
उपायुक्त ने कहा कि गांव जमालपुर खुर्द में कार्रवाई के अंतर्गत 01 डीपीसी, प्रोपर्टी डीलर ऑफिस तथा 04 एकड़ आरसीसी बाउंडरी वाल को तोड़ा गया। इस दौरान अवैध निर्माण करवा रहे प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी अवैध कालोनी को चिह्न्ति किया गया है और उनमें जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।