अग्नि पथ योजना बेरोजगारों के भविष्य के साथ कुठाराघात, योजना वापस ले केंद्र सरकार*

in #dausa2 years ago

दौसा IMG-20220627-WA0043.jpg
केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्नि पथ योजना प्रारंभ की है कांग्रेस पार्टी योजना का प्रारंभ से ही पुरजोर विरोध कर रही है, कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि योजना के विरोध में दौसा डाक बंगले में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता* पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों,कि बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रदेश से नियूक्त पर्यवेक्षक पी एल कुमावत ने अग्नि पथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ छलावा बताया साथ ही योजना की खामियों को बैठक में इंगित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना की परंपरा को तोड़ने नहीं देगी सेना में संविदा कर्मियों की भारती का पुरजोर विरोध करेगीऔर पार्टी की मांग है कि योजना को वापस लिया जाए और पूर्व की भांति भारतीय सेनाओं में नियमित भर्ती रैली आयोजित कि जावे, बैठक को संबोधित करते हुए दोसा प्रधान प्रहलाद रोड़ा ने कहा कि अग्निवीर युवा उम्र में ही यूवाओ को सेवानिवृत्त कर देने वाली योजना है, केंद्र सरकार युवाओं व सेना के साथ ऐसी नीतियां बनाकर मजाक कर रही है, अग्नि पथ योजनाओं से न तो युवाओं का और न हि सेना का भला होने वाला है, जिनके लिए यह योजना बनाई गई है वही जब योजना के विरोध में सड़कों पर आंदोलनरत हैं तो ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर देना चाहिए कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज ने बताया कि अग्नि पथ योजना को लेकर बैठक में भारी रोष देखने को मिला बैठक के बाद डाक बंगले से गांधी तिराहा तक रैली निकाली जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया , रैली में केंद्र सरकार और अग्नि खोजना के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई, इस दौरान मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना,राकेस चौधरी ,इंदर कुमार मीणा, रोहितास मीना,अमर सिंह प्रजापत , जगदीश पोटर
अब्दुल मनन, लवाण प्रधान बीना बैरवा, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, हंसराज गुजर ,मो रहीस ,मो आरिफ, अब्दुल मजीद ,रुक्मणी गुप्ता, सुनीता शर्मा, नेहा निडर, नरेंद्र जेमन , रामप्रसाद खानपुरा ,रामधन वेध, अवधेस शर्मा ,रामजीलाल गुजर, मक्खन न डोई ,रामावतार मावई, सुभाष घोसी ,शीतल चौबे, प्रदीप शर्मा , रामनारायण पंडा ,सुरेंदर नागर, पप्पू चोपड़ा, किरनदत्त शर्मा, रामबिलास शर्मा ,मनोहरलाल गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, हरिमोहन आजाद, करतार गुर्ज ,रामावतार शर्मा कुंडल कालू पटेल भेड़ोली ,मोइन खान ,हासिम खान ,राजेन्द्र तिवाडी, कजोड़ मीना, मोतीलाल ठेकेदार, हरिमोहन आजाद ,लेखराज गुजर , विनोद भंडारी, कंवरपाल गुजर , करतार सिंह ,निरंजन तुण्डलवत , कैलास वाल्मीक ,शरद नागर , गहम्मन सिंह उप प्रधान , गीता बैरवा , जलजीत मीना ,हरिनारायण सेनी पार्षद सज्जन सिंह खैरवाल , बृजमोहन बैरवा ,गुमान सिंह ,पदम सिंह कसाना बरखेड़ा ,भोमाराम बैरवा, हटू राम मीना ,सुभाष गुजर, गंगाराम गुजर, पदम् कलोता ,राजेन्द्र फौजी ,रामकरन शर्मा , सियाराम सत्तावन ,संतोष जसोरिया सेथल, रामसहाय महावर, विनोद शर्मा ,पूरण खनवास ,कालूराम महावर , धर्मपाल गुजर, घासीलाल ,मुरारी सरपंच , कमलेश मीना ,भरतलाल मीना पार्षद, गिर्राज लवाण ,रमेश गोड़ीवाल, क्रिसना गुजर , रामावतार कुंडल, मुकेश राणा प्रवक्ता ,भगवान सेनी, रामेस्वर सेनी ,रामभजन, महेन्दर मौर्य ,ताराचंद दतोनिया , प्रभु जी खुरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थे

Sort:  

Good job