फिल्मी अंदाज में बस के आगे कार लगाकर रूकवाय

in #dausa2 years ago

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित ठीकरिया चौराहे के पास आज शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे एक लोक परिवहन बस चालक के साथ कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बस को रुकवा कर चालक के साथ मारपीट कर दी। वही लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बस के शीशे भी छोड़ दिए। वही फिल्मी अंदाज में अचानक हुए इस हमले से बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया, बस के शीशे टूटने से बस सवार कई लोग घायल हो गए। इस दौरान घटनास्थल के पास ही दुकान करने वाले अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से मानपुर की तरफ फरार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं बस में सवार लोगों में घटना के बाद भय बना हुआ है।

फिल्मी अंदाज में बस के आगे कार लगाकर रूकवायIMG-20220725-WA0063.jpg

बस चालक बदले सिंह ने बताया कि मैं बस में सवरियों को लेकर जयपुर जा रहा था। ऐसे में ठिकरिया चौराहे से पहले कुछ लोगों द्वारा बस को रूकवाने के लिए हाथ दिया था, लेकिन मैंने बस नहीं रोकी। इस दौरान पीछे से आए स्विफ्ट डिजायर कार में करीब 4 से 5 लोगों ने ठिकरिया चौराहे से आगे निकलते ही बस के आगे अपनी कार लगाकर बस को रुकवा लिया। बस रोकते ही कार सवार लोगों ने मुंह पर रुमाल लगाकर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ बस के शीशे तोड़ना शुरू कर दिया। वहीं इस घटना में बस में मौजूद सवारियों के भी कांच के टुकड़े लगने से चोट आई है। साथ ही बस चालक ने बताया की घटना को सिर्फ 1 मिनट में अंजाम देकर बदमाश मौके से मानपुर की तरफ फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मानपुर और बालाजी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया की मारपीट का मामला सामने आया है, पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Sort:  

Good job