नगरपालिका लालसोट पार्षदों व आमजनों के धरने को हुएं 42 दिन पूरे*

in #dausa2 years ago

दौसा के IMG-20220626-WA0051.jpg

लालसोट

लालसोट मुख्यालय पर नगरपालिका गेट पे चल रहे धरने को आज 42 दिन पूरे हो गए हैं। वही क्रमिक अनशन का 19वां दिन है। धरने पर बैठे वार्ड नं 28 व 22 से पार्षद अनिल बैंनाड़ा व कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि 42 दिन के धरने से सबसे बड़ी बात ये देखने को मिली है कि आज के शासक और सरकार दोनों के आगे न्याय संगत धरनें प्रदर्शनों का कोई महत्व नहीं रह गया है। जिसके तहत स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार केबिनेट मंत्री द्वारा उदाहरण पेश किया गया है कि वह धरने के आगे होकर इन 42 दिनों में करीब 6 या अधिक बार निकल गये है लेकिन एक बार भी उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते भी यें नहीं सोचा कि धरना स्थल पर भी थोड़ा रूककर धर्नार्थियों से पुछा जाएं कि वों धरने पर क्यों बैठे है क्या मांगे हैं। जबकी एक चुना हुआ प्रतिनिधि जितने के बाद आम जनता का प्रतिनिधित्व करता है न कि अपनी पार्टी का लेकिन यहां का शासक और सरकार दोनों ही अपनी पार्टी के लिए काम कर रही हैं। इन्हें न कि फिक्र है न ही चुने हुए प्रतिनिधि पार्षदों कि। उन्होंने यें भी कहां कि लालसोट विधायक चाहते तो इस धरने को पहले ही दिन धर्नार्थियों के पुख्ता दस्तावेजों के आधार पर असंवैधानिक तरीके से बनवाएं गए पट्टे को निरस्त कर समाप्त करवा सकते थे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि अपने बेहद करीबी पट्टाधारी दिनेश मिश्र को बचाने के लिए चुप्पी साध ली है जो आजतक चुप्पी ही साध रखी है। अनिल बैंनाड़ा, एडवोकेट प्रेम स्वरूप लामड़ा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम जोशी, समाजसेवी रामावतार जोरवाल, सुरेश सैनी, संजय कोराका, एडवोकेट कमलेश सैनी, कन्हैयालाल सैनी, छोटू लाल सैनी, राकेश चंडालिया, विशाल गौतम, मीठालाल सैनी, बबलू बनास्या, मनोज पिनारा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Sort:  

42 दिन