श्रावण माह की पूर्णाहुति पर हुआ हवन

in #daungpur2 years ago

श्रावण माह की पूर्णाहुति पर हुआ हवन, महा आरती एवं महा प्रसादी का भी आयोजन
चौरासी(डूंगरपुर)

गुजराती पंचांग अनुसार वागड़ क्षेत्र में चल रहा श्रावण माह की पूर्णाहुति शनिवार अमावस्या पर हुई। बांसिया मंगलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण माह के अंतिम दिन शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। आरासुरी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में मंदिर को विशेष सजाया गया। गर्भ गृह में विभिन्न फूलों से श्रंगारित किया गया। मंडल अध्यक्ष एवं मूल्य यजमान महावीर सिंह राठौड़, हरेंद्र कुंवर व शास्त्री रमेश चंद्र पंड्या के सानिध्य में श्रीफल पूर्णाहुति हवन किया गया। हवन में श्रद्धालुओं। ने आहुतियां दी।
जिसके बाद महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन हुआ। दिनभर वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस दौरान विक्रम सिंह चौहान, सरपंच सूरज देवी डोडियार, पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार, जयंती लाल कलाल, हमराज सिंह, कुंदन सिंह, जयदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंभुलाल, दिनेश कलाल, जितेंद्र दर्जी, नेपाल सिंह झाला, गुणवंत कलाल, अजीत सिंह राठौड़, दिलीप डोडियार, विकास कलाल, राजवीर सिंह, अर्जुन सिंह, भरत रावल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।