गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने दतिया के विकास में एक नई कड़ी जोड़कर दी सौगातें

in #datia2 years ago

()
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया के विकास में एक नई कड़ी जोड़कर बड़ी सौगातें देते हुए 3 करोड़ 11 लाख रूपये से बनने वाले लाला के ताल से ग्वालियर झांसी मार्ग एवं मामा का डेरा से हमीरपुर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में किया।

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य से दतिया एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को ग्वालियर एवं झांसी जाने-आने में बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मूल उद्देश्य है कि हर तरफ विकास होता रहे। इसी क्रम में हम लोग हर क्षेत्र में विकास कर रहे है। जिसमें दतिया का विकास हर क्षेत्र में अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग हर गरीब, मजदूर, कृषक एवं आम नागरिकोे की हर सुविधा के बारे में अपने मन में भाव उत्पन्न कर विकास करते है। हमारी सरकार ने हर गरीब, मजदूर किसान भाईयों के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। जिससे कोई भी पात्र हितग्राही इन योजनाओं से लाभ लेकर अपने जीवन का स्तर सुधार सके। उन्होंने सड़क मार्ग बनाने वाले ठेकेदार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह मार्ग गुणवत्ता पूर्ण समय-सीमा में पूरा हो।

कार्यक्रम के दौरन सर्वश्री विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, गिन्नी राजा परमार, भरत यादव एवं श्रीमती श्रीमती मीनाक्षी कटारे ने दतिया में हो रहे अनेको विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई सहित सर्वश्री रामजी यादव, जीतू कमरिया, विनय यादव, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, अमित महाजन, वीर सिंह यादव, गोविन्द ज्ञानानी, बृजेश परकार, सुश्री क्रांति राय, इकबाल खान आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।