दतिया भीषण गर्मी में अघोषित बिजली की कटौती से जनमानस परेशान,

in #datia2 years ago

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के शहर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हो रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता काफी परेशान हो गये हैं। इसके चलते जहां रात में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है, तो वहीं विद्युत आधारित व्यवसाय करने वालों का काम तक चौपट होने लगा है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भरपूर कटौती की जा रही है। जबकि सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा करती है, लेकिन यह दावा इन दिनों पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। उपभोक्ताओं को 14 से 16 घंटे तक भी बिजली ठीक से नहीं मिल पा रही है। कटौती का आलम यह है कि हर एक-दो घंटे के अंतराल पर बिजली के आने-जाने का क्रम बना हुआ है। कभी-कभी तो एक से दो घंटे तक आपूर्ति ठप रहती है।

बिजली कटौती से परीक्षार्थी परेशान, नहीं हो पा रही तैयारी

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। लेकिन बिजली व्यवस्था सुधरने की बजाय और भी खराब ही होती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जा रही है। बार-बार की ट्रिपिग से परीक्षार्थी ठीक ढंग से पढ़ भी नहीं पा रहे हैं और ना ही उनकी नींद ही पूरी हो पा रही है। दिन में भी बिजली के रहने का कोई भरोसा नहीं रहता। बच्चों के अभिभावक भी कटौती को लेकर आक्रोशित हैं।

Sort:  

पूरे उत्तर प्रदेश की हालात खराब है