मेडिकल कॉलेज दतिया में शुरू होगा,एआरटी सेंटर-डीन डॉ दिनेश उदेनिया

in #datia2 years ago

()मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया जल्द ही एआरटी सेन्टर ( एन्टी रेट्रोविराल ट्रीटमेंट सेंटर ) की स्थापना करने जा रहा है। एआरटी सेन्टर के स्थापित होने से दतिया और आसपास के वह मरीज जो एचआईबी ( एड्स) से पीड़ित है उनका इलाज दतिया में ही संभब हो सकेगा । इन मरीजों को दतिया में ही जांच, दवा और भर्ती कर इलाज दिया जा सकेगा । ज्ञात हो कि एड्स के मरीज एचआईवी वायरस के संक्रमण के कारण अपनी प्रतिरोधक क्षमता खो देते हैं , जिसके कारण उन्हें सामान्य बीमारियों से भी जान का खतरा बना रहता है । मुख्यतः ऐसे मरीज बजन कम होना, दस्त लगना, मुंह और जननांगो में इन्फेक्शन , टीबी और कई प्रकार के कैंसर से भी पीड़ित हो जाते हैं। यह रोग असुरक्षित यौन सम्बन्धों और संक्रमित सुई या खून से या संक्रमित माँ से बच्चे को हो सकता है। एड्स का इलाज बहुत महंगा होता है , अतः दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने ऐसे मरीजों के प्रति सहानुभूति जताते हुए जल्द से जल्द एआरटी सेन्टर चालू करने की बात कॉलेज कॉउंसिल मीटिंग में कही है , उपरोक्त जानकारी प्रभारी अधीक्षक एवम मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ हेमंत कुमार जैन ने दी ।