दतिया 14 मई 2022, को होने वाली नेशनल लोक अदालत के पर्चे वितरण कर प्रचार-प्रसार किया गया।

in #datia2 years ago

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय एवं सचिव/जिला जज श्री मुकेश रावत के निर्देशन में आज दिनांक:11 मई 2022 को होने बाली नैशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया।
नैशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक दिनांक: 14 मई 2022,शनिवार को किया जाना है।इसी के तहत पीएलव्ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा दतिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्चे वितरण कर नैशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।यह प्रचार प्रसार बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मंडी गेट ,बमबम महादेव से होकर चौराहे तक किया गया।पीएलव्ही द्वारा समस्त शहरी एवं ग्रामीणों से अपील करते हुये बताया कि नैशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्राधिकरण अधिनियम के प्रकरण,मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरण,भरण-पोषण,घरेलू हिंसा संबंधी परिवार के मामले,अपराधिक एवं सिविल राजीनामा योग्य अपील, विद्युत अधिनियम के प्रकरण एवं समस्त दीवानी मामले रखे जा रहे हैं।इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बीएसएनएल नगर पालिका जलकर विद्युत बकाया,धारा 138 एन आई एक्ट अपराध एवं वैवाहिक विवाद अन्य अपराधिक एवं दीवानी राजीनामा योग्य प्रकरण रखे जाकर समझौता वार्ता हेतु सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं।आप लोगों से अपील की जाती है,कि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें और अपने समझौता योग्य प्रकरण को राजीनामा के माध्यम से निराकृत कराएं।
उक्त प्रचार-प्रसार में श्री सत्येन्द्र दिसोरिया,श्री सुभाष दाँगी,श्री आयुष लिटोरिया,श्री अकास अहिरवार,श्री अजीत अहिरवार उपस्थित रहे।