आधारशिला संस्थान की पहल पर कटे-फटे होंठ/तालू की 35 सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न

in #damohnews2 years ago

आधारशिला संस्थान की पहल पर कटे-फटे होंठ/तालू की 35 सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न
WhatsApp Image 2022-08-02 at 3.40.54 PM.jpeg

दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान के संस्थापक डॉ. अजय लाल के निर्देशन में स्थानीय मिशन अस्पताल, दमोह में 25 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया गया जिसमें कटे होंठ एवं फटे तालू के ऑपरेशन के साथ जले हुए मरीजों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2022-08-02 at 3.40.55 PM.jpeg

इस शिविर में पन्ना, सागर, दमोह, बांदकपुर, खडेरी, बक्सवाहा, गढ़ाकोटा, पयरिया, पटेरा के निवासियों के कटे होंठ एवं फटे तालू से संबंधित व्याधि से पीड़ित अनेक मरीजों के साथ जले हुए 02 मरीज के साथ माथे पर ट्यूमर का भी सफलता पूर्वक ऑपरेशन संपन्न हुआ। इस तरह 35 मरीजों को लाभ प्रदान करते हुए विगत् 20 वर्षों से अभी तक कुल 7035 मरीज इस अभियान के तहत् लाभान्वित हो चुके हैं।

WhatsApp Image 2022-08-02 at 3.40.57 PM.jpeg

आधारशिला संस्थान के निर्देशक डॉ. अजय लाल एवं डॉ. श्रीमती इन्दु लाल सहित परिवार के सदस्यों की विशिष्ट उपस्थिति में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय लाल ने कहा कि मेरी बड़ी बेटी अभिनीता जब वे ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययनरत थीं उन्होंने अपने संपर्क और प्रयासों के द्वारा ऐसे बच्चों और परिवारों के हित के लिये प्रथम शिविर का आयोजन कराया था।

WhatsApp Image 2022-08-02 at 3.40.56 PM.jpeg

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान द्वारा मरीजों व उनके परिजनों को आवास, भोजन, नाश्ता के साथ आने-जाने का किराया भी प्रदान किया गया। शिविर में आये 75 मरीजों में से 35 मरीजों को मेडीकल फिटनेस के बाद ऑपरेशन करके स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। आयुष पटेल, उम 02 वर्ष, पिता राजेश पटेल, खड़ेरी निवासी का तालू का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। साथ ही अभिलाषा वर्मन, 03 वर्ष, बिलगुवां निवासी का तालू का आप्रेशन किया गया।

Screenshot_2022-08-02-22-46-12-39_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

जगदेव सिंह लोधी, उम्र 07 वर्ष जो कि जब 09 महीने का था.. जल जाने से उसका दाहिना हाथ चिपक गया था जिसका 07 वर्ष की उम्र में प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा सफलत आप्रेशन किया गया। साथ ही रविन्द्र ठाकुर, उम्र 14 वर्ष. बक्सवाहा के माथे में बांये तरफ एक बड़ा ट्यूमर था जो कि जन्म के बाद से ही लगातार बड़ा होता जा रहा था जिसका सफलता पूर्वक आप्रेशन किया गया। आयोजित शिविर में जिले के कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने संस्था निर्देशक डॉ. अजय लाल की विशेष उपस्थिति में सभी मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि मिशन अस्पताल द्वारा ऐसे शिविरों को लगातार संपन्न कराने एवं दूर-दूर तक इस व्याधि को मिटाने के संकल्प की सराहना की। लाल परिवार की चौथी पीढ़ी के बच्चों द्वारा इस शिविर में उपस्थित होकर पीड़ित बच्चों को खिलौने एवं कंबल देने का उत्कृष्ट उदाहरण रखा गया। निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में भोपाल से आये विख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. मनीष राय, डॉ. अंशुल नेमा सहित 07 सदस्यीय टीम के साथ ही डॉ. रचना मालवीय, डॉ. ए. के. तिवारी, सहित 20 सदस्यीय सर्जरी विशेषज्ञ टीम के द्वारा सामूहिक रूप से ऑपरेशन मिशन अस्पताल की आधुनिक तकनीकी युक्त ऑपरेशन थियेटर में सफलता पूर्वक संपन्न किये गये।