दो दिन में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी

in #damoh2 years ago (edited)

दमोह विगत दिवस कचौरा में अम्बडेकर भवन के पास एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी Screenshot_20220518-151248_Chrome.jpg (कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह राजपूत दमोह)
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 16/05/22 को पीसीआर दमोह के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक वृद्ध उम्र करीब 50 साल का शव कचौरा शॉपिंग सेन्टर में पड़ा है। शव से बहुत सारा खून निकला है। घटना स्थल निरीक्षण से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302 ताहि का पाये जाने पर थाना कोतवाली में अपराध क्र 400/22 धारा 302 ताहि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
आरोपी की पहचान- मृतक बाबू खान के साथ उठने-बैठने वालो से एवं संदेहीयो से पूछताछ की गई। सदेही देवेश रैकवार पिता बलराम रैकवार उम्र 19 साल निवासी सिविल वार्ड 01 शोभा नगर दमोह ने सघन पूछताछ पर बताया की मृतक बाबू खान व आरोपी देवेश रैकवार के बीच सम लैंगिक संबंध थे। मृतक बाबूखान आरोपी को समलैंगिक संबंध बनाने के लिये पैसे देता था।
हत्या का कारण दिनांक 15/05/22 की रात्रि में मृतक बाबू खान एवं आरोपी देवेश रैकवार के बीच सम लैंगिक संबंध बनाते समय पैसो के लेन-देन पर से विवाद हो गया और इसी विवाद पर से आरोपी देवेश रैकवार के द्वारा चाकू मारकर मृतक बाबू खान की हत्या कर दी।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – देवेश रैकवार पिता बलराम रैकवार उम्र 19 साल निवासी सिविल वार्ड 01 शोभानगर दमोह जिसके मेमोरेण्डम कथनो के आधार पर घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू जिमने खून लगा है जब्त किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उनि. सविता, उनि. बी.एस हजारी, प्र. आर. 163 पकंज, आर.86 महेश, आर.221 रूपनारायण, आर. 90 डेलन, आर.744 कृष्णकुमार, आर.09 नवीन, आर.822 मनोज, सै.64 राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे मेरे द्वारा पुरुष्कृत किया जायेगा।