मंडला में समूहों का प्रशिक्षण

in #damoh2 years ago

(धर्मेन्‍द्र मिश्रा मंडला मध्यप्रदेश) IMG-20220512-WA0169.jpg
मॉडल सी एल एफ मंदाकनी ब्लॉक बिछिया में दिया गया मॉड्यूल 3 का समूहो को प्रशिक्षण मंडला मंडला जिले के बिछिया विकासखंड में विगत 4 दिन से मॉडल सीएलएफ मंदाकिनी में आजीविका मिशन के द्वारा प्रशिक्षण मंदाकिनी द्वारा संचालित सीटीसी में दिया गया। प्रशिक्षण में भोपाल से आए मास्टर ट्रेनर्स प्रभात पांडेय (टी आर आई संस्था) के द्वारा ग्रुप वर्क में निकले पाँच आयामो यथा जेंडर,स्वास्थ्य शिक्षा, सरकारी योजना, आजीविका पर वृहत चर्चा की गई इसके उपरांत आगामी पांच वर्ष के लिये ग्राम की कार्ययोजना बनाई गई जिसमें लगभग 5180 परिवारों को लक्ष्य में शामिल किया गया जिससे समूहो में जुड़े परिवारों की आमदनी बढ़ाई जा सके इसके अलावा महिलाओं की ग्राम सभा मे सक्रिय भागीदारी हो सके। सरकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु कृषि विभाग से पार्वती बट्टी पशुपालन विभाग से परते मेडम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से पाठक जी सी ई ओ के द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त धर्मेंद मिश्रा, निशांत तिवारी,प्रदीप पाठक मंडला, राहुल शर्मा,सुश्री वैष्णवी श्रीवास छिंदवाड़ा, दिनेश तिवारी,मिथलेश साहू डिंडोरी, और अनिल पुसाम, ताम्रकार जी बालाघाट की चारो दिन सक्रिय भागीदारी रही। उल्लेखनीय हैं कि एन आर ई टी पी योजना के तहत 6 सी एल एफ को मॉडल के रूप में 6 विकासखंड से चुना गया है उसी के तहत ज़िले में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शाहीन खान, ब्लॉक मैनेजर, अभिषेक पचौरी वाय पी, का सराहनीय योगदान रहा।IMG-20220512-WA0164.jpgIMG-20220512-WA0168.jpg