सत चित आनंद रूपी भगवान ही सच्चिदानंद है,,,, पंडित आशीष कृष्ण जी

in #damoh2 years ago

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उद्घोष के साथ कथा में हुआ भगवान श्री कृष्ण का जन्म।।(ओमप्रकाश शर्मा) IMG-20220423-WA0182.jpg
दमोह जिले बनवारकेसमीपस्थ ग्राम पंचायत रोड के कछवारा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चतुर्थ दिवस की कथा में महराज जी ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर पाप का बोलबाला हो जाता है ब्राह्मण, गौ माता, देवताओं, संत महात्माओं पर दुष्टों का अनाचार बढ़ जाता है तब परमात्मा कोई ना कोई रूप लेकर के माननीय लीला करने के लिए और उनकी रक्षा करने के लिए इस पृथ्वी पर अवतरित होते हैं जिस प्रकार माता देवी की और बस देव जी के सात पुत्रों को मारने के बाद दुष्ट कंस ने साथ में कन्या रूपी माता भगवती योगमाया को मारने का प्रयास किया तो आकाश में अष्टभुजा देवी बन करके उन्होंने कहा कि तेरा मारने वाला तो ब्रज में अवतार लेकर अवतरित हो चुका है आज कंस का कारागार मानव स्वर्ग से भी सुंदर हो गया हो ठीक रात के 12:00 बजे माता देवकी के उदर में मेरे प्रभु का प्राकट्य हो गया देवताओं ने आकाश से पुष्प वृष्टि की गगन मंडल में दुंदुभी, भेरी, तुरही , मृदंग, शंख की ध्वनि होने लगी तीनों लोको के प्राणी भगवान की जय जय कार करने लगे ।उन्ही देवकी के आठवें पुत्र होने की आकाशवाणी सुनकर उस आताताई ने सारे ब्रज चौरासी में निरीह शिशुओं को मारने का आदेश दे दिया जब हाहाकार मच गया इस प्रकार दूसरे दिन बाबा नंद के यहां भगवान के जन्म का उत्सव मनाया गया बाबा नंद के महलों में सारे बृजवासी बाबा को बधाई देने एकत्रित होने लगे सारे बृजवासी धूमधाम से भगवान का जन्मोत्सव मनाने लगे कथा में भगवान कृष्ण का स्वरूप बने बालक प्रदर्शन कर सभी भक्त भावविभोर होकर नाचने लगे कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहीIMG-20220423-WA0184.jpg