जेल में रहकर जीता चुनाव - 6 के मुकाबले मिले 11 मत जमकर मनाया जश्न

in #damoh2 years ago

IMG-20220726-WA0341.jpg

दमोह-

जनपद पंचायत हटा के अध्यक्ष पद पर जेल में बंद इंद्रपाल पटेल आखिरकार भारी बहुमत से निर्वाचित होकर जनपद अध्यक्ष पद पर पदारूढ़ हुए।
कुल 16 मतों में से 6:00 के मुकाबले 11 मत हसिलकर कर जेल में रहते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के जेल में बंद बेटे इंद्रपाल पटेल ने 5 मतों से जीत अपने नाम कर ली। इंद्रपाल पटेल को डाले गए 16 मतों में से 11 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्षी शैलेश पटेल को महज 5 मत ही मिल सके। जेल में रहते हुए उन्हें 6 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसके पूर्व गैसाबाद से निर्वाचित जनपद सदस्य इंद्रपाल पटेल का नामांकन उनके प्रस्तावक डोली क्षेत्र से निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य गंगाराम पटेल ने प्रस्तुत किया। नामांकन का समर्थन ब्रजेश रानी उत्तम पटेल ने किया। घुटरिया से निर्वाचित सदस्य शैलेश पटेल ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुत किया था। साथ ही भैंसा से निर्वाचित सदस्य अनुसुइया खेमचंद पटेल ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुत किया एवं नामांकन की समीक्षा के दौरान शैलेश पटेल की ओर से अधिवक्ता एपी मिश्रा एवं अन्य सदस्य संतोष रानी की ओर से अधिवक्ता मनीष नगाइच ने इंद्रपाल के आवेदन का नामांकन का इस आधार पर विरोध किया कि इंद्रपाल ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने और वोट देने के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायालय से जो अनुमति मांगी थी वह अनुमति माननीय अपर सत्र न्यायालय ने निरस्त कर दी है। जिसके कारण इंद्रपाल अब अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन के लिए आयोजित सम्मेलन में भाग लेने में अपात्र है। इंद्रपाल की ओर से आपत्ति का जवाब देते हुए अधिवक्ता डिलन पटेल ने कहा कि आपत्ती के साथ अपर सत्र न्यायालय का आदेश संलग्न नहीं है एवं पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं है। अतः आपत्ति निरस्त की जाए इसी दौरान अपर सत्र न्यायालय का इंद्रपाल की चुनाव में भाग लेने की अनुमति निरस्त का आदेश भी अधिबक्ता ए पी मिश्रा एवं मनीष नगायच ने पीठासीन अधिकारी एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर के समक्ष पेश करने का प्रयास किया। उन्हें बताया कि अभी संवीक्षा का कार्य पूर्ण नहीँ हुआ, लेकिन पीठासीन ने न्यायालय का आदेश लेने में असमर्थता जताई। इंद्रपाल के अधिबक्ता डीलन पटेल ने भी दस्तावेज प्रस्तुत होने का का बिरोध किया और लगभग 1 घंटे तक विचार मंथन कर पीठासीन अधिकारी ने इंद्रपाल पटेल के नामांकन को विधि मान्य घोषित कर दिया। नाम वापसी के दौरान अनुसुइया रानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद चुनाव मैदान में इंद्रपाल और शैलेश पटेल शेष रह गए थे। इस दौरान 16 में से 6 सदस्यों ने प्रोक्सी मतदान की अनुमति मांगी जो कि पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वीकृति दी गयी। इसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्य संतोष रानी के भाई ने मतदान किया तो जितेंद्र के दोनो हाथों में फ्रैक्चर होने से उनके स्थान पर हटा नगर पालिका के गौरीशंकर वार्ड से निर्वाचित पार्षद मुन्ना अहिरवार ने मतदान में हिस्सा लिया। अन्य सदस्य जसोदा विनोद की ओर से बृजलाल ने मतदान में हिस्सा लिया। प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल स्वयं वोट डालने पहुंचे। उन्होंने बृजेश रानी उत्तम के प्रतिनिधि के रूप में मतदान किया जबकि पूर्व सरपंच गोपाल पटेल ने रति बाई स्वर्गीय अशोक के लिए मतदान किया। ब्रजरानी टीकाराम की ओर से बीरन कुंजी ने मतदान में हिस्सा लिया। इस प्रकार 16 में से 6 सदस्यों की एबज में उनके प्रतिनिधियों ने वोट डाले। शैलेश, गंगाराम, कन्हैयाल, कमला प्रसाद, प्रियेश अठ्या, गिरजेश्वर सिंह के अलावा महिला सदस्यों में राजकुमारी छिरोलिया,सरस्वती और सुनीता उपाध्याय ने स्वयं मतदान किया। मतगणना के बाद इंद्रपाल पटेल को 16 में से 11 मत मिलने पर निर्वाचित घोषित किया गया। इसके उपरांत उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमे अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल के पक्ष से मड़ियादो की सदस्य राजकुमारी सुदामा छिरोलया ने नामांकन जमा किया, दूसरी ओर पराजित शैलेष पटेल की ओर से सुनीता उपाध्यय ने नामांकन जमा किया। दोनो नामांकन संमीक्षा में बैद्य पाए गए। नाम वापिसी के दौरान सुनीता उपाध्याय ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद राजकुमारी सुदामा छिरोलिया को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया और पीठासीन अधिकारी एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ होने के पूर्व किसी को भी भरोसा नही था कि इंद्रपाल पटेल का नामांकन स्वीकार होगा। क्योंकि दोनो पक्षो से सैकड़ो की संख्या में समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। शैलेष की ओर से पूर्व सरपंच बाला पटेल और ठाकुर कल्याण सिंह मोर्चा सम्हाले हुए थे। इंद्रपाल की ओर से शिवचरण पटेल स्वयं सैकड़ो की तादाद में समर्थकों के साथ उपस्थित थे। निर्वाचन के दौरान प्रभारी तहसीलदार विकास जैन, सीईओ ब्रिटेश जैन, मास्टर ट्रेनर आतुर सिंह, माधव पटेल सहयोगी के रूप में उपस्तित रहे। एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, टीआई हरिराम पांडेय, थाना प्रभारी अरविंद सिह गैसाबाद, बिक्रम सिंह दांगी मड़ियादो, प्रसीता कुर्मी रनेह, भारी पुलिस बल के साथ पूरे समय मौजूद रहे।IMG-20220726-WA0342.jpg

Sort:  

Please like my news and follow me

9 दिन नवरात्रि के और अब 9 दिन वार्दियम के शेष ।
अब अपने सपनो को पूरा करने के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है।
सपनो को पूरा करने के लिए खूब लाईक करे, कामेंट करे, तभी तो आप सभी के सपने पूरे होगे।
एक्सचेंज में आने से पहले ज्यादा से ज्यादा क्वाईन बना ले।
🙏🙏🙏🙏