मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई वाहन चेकिंग कार्रवाई

in #damoh2 years ago

IMG-20220903-WA0340.jpg दमोह. दिनॉक 03 सितंबर 2022 को अचानक शाम करीब 06:00 बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दमोह प्रकाश कुमार उईके द्वारा मोबाईल कोर्ट लगायी गई. जिसमें बिना दस्तावेज वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया एवं मजिस्ट्रेट द्वारा सर्वप्रथम जिला न्यायालय के सामने बेतरकीब खडे वाहनों में नो पार्किंग का जुर्माना लगाया गया,IMG-20220903-WA0338.jpg साथ ही नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने पर उनके माता पिता पर जुर्माने की कार्यवाही की गयी. इस बीच शासकीय वाहन जो बिना कागजात के चलाये जा रहे थे उन्हें भी चैक किया गया. चैकिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के वाहन चैक कर उनके वाहन चालकों को वाहन संबंधी दस्तावेज रखने के लिए चेतावनी दी गयी. शहर में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर मोबाईल मजिस्ट्रेट कोर्ट का आयोजन संपूर्ण शहर में व्यस्ततम यातायात वाले स्थानों में निरंतर जारी रहेगा. यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए IMG-20220903-WA0337.jpgमोबाईल कोर्ट के माध्यम से की गयी कार्यवाही की शहर के बुद्धिजीवी नागरिकों ने सराहना की है.मोबाईल कोर्ट की कार्यवाही में मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उईके की न्यायालय के स्टाफ स्टेनो सुरजीत सिंह, किमिनल रोडर श्री दीपक सोनी, श्री सौरभ मिश्रा, प्रधान आरक्षक श्री रमेश पटेल एवं जिला दमोह के यातायात प्रभारी लाखन सिंह बघेल, थाना कोतवाली एवं दमोह देहात के पुलिस बल एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.