नगरीय निकायों के बाद फिर होगी जांच

in #damoh2 years ago

IMG-20220526-WA0027.jpgप्रधानमंत्री आवास योजना की जांच का काम रोका गया (नगरीय निकाय चुनाव के पश्चात होगी जांच एवं कार्यवाही ) हिण्डोरिया:- नगर हिंडोरिया के के प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 सौ नये दावा/प्रकरणों की भौतिक जांच का काम फिलहाल नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के चलते रोक दिया गया है! इस सम्बंध मे एकता परिषद के पूर्व प्रदेश समन्वयक सुजात खान ने बताया कि नगर परिषद हिंडोरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी दावा, प्रकरणों की विधिवत जांच पश्चात पात्र हितग्राहियों की सूची कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दी गई थी! उपरोक्त सूची की कलेक्टर दमोह के आदेश पर एसडीएम गगन बिसेन के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार राहुल सिंह गौड़ एवं उनकी अधीनस्थ कार्यरत राजस्व विभाग की टीम द्वारा विधिवत जांच की जा रही थी ! जांच टीम द्वारा लगभग 75% से अधिक दावा/ प्रकरणों की जांच की जा चुकी है ! लेकिन उक्त जांच कार्य मध्यप्रदेश में अचानक पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के चलते रोक दिया गया है! जांच टीम प्रभारी एवं नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि शेष जांच का काम एवं कार्यवाही चुनाव अधिसूचना हटने के बाद विधिवत की जाएगी!

Sort:  

good job