शानो शौकत से मनाई जायेगी जश्ने ईद मीलादुन्नबी, 9 अक्टूबर को निकलेगा जलूस ए-मुहम्मदी

in #damoh2 years ago

IMG-20220929-WA0061.jpg
दमोह। पेगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा। जश्न ईद मीलादुननी शहर कमेटी के सेकेट्री आसिफ अंजुम ने जानकारी देते हुए बताया कि पैगंवर साहब का जन्म दिवस बड़ी शानो शौकत के साथ इस साल भी आगामी 9 अक्टूबर को मनाया जायेगा। जश्ने ईद मीलादुन्नबी के तहत 7 रोजा प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में शहर कमेटी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, अनुविभागीय अधिकारी महोदय तथा श्रीमति मंजू वीरेन्द्र राय अध्यक्ष नगर पालिका, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं मप्र विद्युत मंडल से पत्र के माध्यम से मांग की है कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके पर जलूस मार्ग एवं कमेटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व की तरह जल विद्युत, साफ सफाई, पुलिस व्यवस्था तथा संपूर्ण व्यवस्थाएं एवं सहयोग प्रदान करने की मांग की गई है। जश्ने ईद मीलादुन्नबी शहर कमेटी द्वारा शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें तकरीरी प्रोग्राम 2 अक्टूबर को गढ़ी मुहल्ला में मेहफिले मुशायरा रात्रि 09 बजे से, 4 अक्टूबर को इस्लामी क्विज काम्पिटीशन रात्रि 09 बजे से नूरी नगर, 5 अक्टूबर मदरसों के बच्चों का सबालिया प्रोग्राम, मुर्शिद बाबा मैदान, सुबह 10 बजे, 5 अक्टूबर तकरीर, चिश्ती नगर, रात्रि 09 बजे, 6 अक्टूबर, ऑल इंडिया नातिया मुशायरा, शोभा नगर, रात्रि 09 बजे ,7 अक्टूबर, रहमत ए आलम कॉफ्रेंस, हजरत मुर्शिद बाबा मैदान, 8 अक्टूबर, तकरीर, ग्राम कोटातला, रात्रि 09 बजे से उक्त प्रोग्रामों में शीरत-ए-नबी पर तकरीरी प्रोग्राम व नातिया कलाम पेश किये जायेगें जिसमें बाहरी व मुकामी मौलाना व बाहरी व मुकामी शायर तकरीर व अपने नातिया कलाम पेश करेगें 09 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे जुलूस ए मुहम्मदी परचम कुशाई के बाद स्थानीय हजरत मुर्शिद बाबा मैदान से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग कुरैश मंडी, पुलिया से जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद चौराहा, चमन चौक, गजानन टंकी से हरसिद्धि चौक, पठानी मुहल्ला, रंगरेज मुहल्ला से यशवंत तिराहा, महाकाली चौक से बड़ापुल, बाजार मुहल्ला, घंटाघर, बकौली, टॉकीज चौराहा, पुराना थाना, गड़ी मुहल्ला होते हुये हजरत मुर्शिद बाबा मैदान में विधिवत तकरीर सलातो सलाम व दुआ एवं लंगर तक्सीम के साथ समापन होगा। जश्न ईद मीलादुन्नबी शहर कमेटी दमोह द्वारा सभी अकीदत मंद हजरात से कमेटी द्वारा आयोजित किये जा रहे। समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष शफीक खान, उपाध्यक्ष राजा निवेश खान, असलम कुरैशी, अमजद खान, इम्तियाज खान जीशान पठान, सचिव आसिफ अंजुम, सहसचिव आमिर खान कोषाध्यक्ष डॉ. मु. नाजिर खान के कमेटी मेम्बरान शेख अहकाम नदीम कुरैशी, दिलनवाज, मुहम्मद फरहान, मजहर रजा खान, रिजवान राईन, मुहम्मद शादाब, हामिद चिश्ती, शहबाज खान, अदनान खान, शारिक खान, तौफीक खान, जफर मंसूरी, शाहिद काजी, आकिब खान, शेख राशिद, शहजाद पान, अहमद खान विशेष रुप से पार्षद शेख रफीक खान रफ्फू, कासिम खान, इकबाल खान, दाऊद सौदागर, अफजल खान, जीशान पठान उपस्थित रहे।