गांजे की तस्करी कर रहे भाजपा नेता के पुत्र से पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा किया बरामद ,

in #damoh2 years ago

IMG-20220823-WA0000.jpg दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब

दमोह:-पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार द्वारा जिले में नशे के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत नोहटा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।गांजे की तस्करी कर रहे दमोह भाजपा के एक नेता के पुत्र को नोहटा पुलिस ने लाखों रुपए के गांजे के साथ पकड़ा है। नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से मिली सूचना की तसदीक करने के लिए नोहटा पुलिस स्टाफ ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक सी जी 07 ए टी 3149 रोका, तो वाहन में सवार एक आरोपी वाहन रुकते ही फरार हो गया। जब वाहन की चेकिंग की गई तो वाहन के पीछे भूसे की 5 बोरे में करीब 100 पैकेट अवैध गांजा भरे हुए थे। पुलिस के द्वारा नापतोल करने के बाद एक क्विंटल गांजा चौरई निवासी भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह लोधी का बेटा छोटू उर्फ राजवेंद्र लोधी से जब्त किया। आरोपी राजवेंद्र लोधी के एक और साथी पथरिया निवासी गुड्डू लोधी भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि चौरई निवासी प्रेम सिंह लोधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपी पुराने हिस्ट्री शीटर बदमाश है। पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता का बेटा छोटू ऊर्फ राजवेंद्र पहले से धारा 376 एवं 302 के एक मामले का वांछित अपराधी है। वह काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बचता रहा है। लेकिन अब की बार पकड़ में आ गया है। इसी तरह दूसरा आरोपी गुड्डू लोधी 2019 में छत्तीसगढ़ के महासमुंद इलाके में गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। आरोपियो से जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 10 लाख 10 हज़ार रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ एन डी पी सी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए रिमांड पर लिया गया है एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी गिरोह से जुड़े सूत्रों की खोज करने में नोहटा पुलिस लग गई है, बता दें नोहटा थाना क्षेत्र में गांजे की अवैध तस्करी लंबे समय से हो रही है।पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही हैं। लेकिन गांजा तस्करी नेटवर्क पूरी तरह से खत्म करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान के साथ ए एस आई लखन कनौजिया, एस आई दुबे, हेड कांस्टेबल सूरत सिंह,आरक्षक हर्ष पाठक ,आरक्षक सत्येंद्र दुबे, रोहित ,कुलदीप, श्रीराम कुर्मी, राजकुमार, अनिकेत एवं पायलट मनीष आठ्या की अहम भूमिका रही है।