छपरट, खड़ेरा,इटवा छक्का और बांदकपुर की- पुलिया उफान पर आने से पुलिस और आपदा प्रबंधन अलर्ट..

in #damoh2 years ago

IMG-20220821-WA0017.jpg
दमोह.जिले के देहात थाना की सागर नाका चौकी के समीप छपरट-बम्होरी में अगर बारिश अधिक हुई तो दोनों गांव को खाली कराया जाएगा, क्योंकि वहां से लगी कोपरा नदी आने की संभावना है. सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने अलाउंस मेंट कर गांव वालों को सूचित कर दिया गया है, वहां तैनात प्रधान आरक्षक रतिराम और दीपेश, हंड्रेड डायल लगातार नजर बनाए हुए हैं, इधर जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार और बांदकपुर के बीच नाला उफान पर है,खड़ेरा-खैरी गांव आ सकते हैं चपेट में, चौकी प्रभारी बांदकपुर बीएस हजारी ने गांव के कोटवार और उपसरपंच से जानकारी ली. साथी इधर बीएस हजारी बांदकपुर चौकी प्रभारी ने बांदकपुर रेलवे स्टेशन फाटक के समीप पुलिया के ऊपर 5 फीट पानी आ जाने से व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम बनाए हैं, पेड़ गिर जाने से पेड़ को हटवाया. जिससे जाम के हालात निर्मित ना हो वहीं इटवा छक्का गैसाबाद थाना क्षेत्र में भी गांव खाली होने की बात सामने आई थी,वहां भी अभी स्थिति सामान्य है फिलहाल आपदा प्रबंधन प्लाटून कमांडर प्राची दुबे सहित आपदा प्रबंधन टीम संपर्क में है.

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻