राज्य स्तरीय आरती नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

in #damoh2 years ago

दमोह. श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जबलपुर नाका ट्रस्ट दमोह में दशलक्षण पर्व के समापन अवसर पर राज्य स्तरीय भव्य आरती नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जिला जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई,महामंत्री पदमचंद खली कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी रूपचंद जैन संगम,राकेश जैन पुजारी,राजकुमार,डाॅ.जे.के.जैन,के आतिथ्य में प्रातः 4 बजे संपन्न हुई प्रारंभ में आतिथियों ने भगवान बड़े बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया मंगलाचरण जबलपुर नाका की वामा महिला मंडल के द्वारा आकर्षक संगीतमय प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 8 समूह नृत्य एवं 13 एकल नृत्य प्रतियोगियों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर उपस्थ्ति जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया, आरती नृत्य की प्रस्तुति की निष्पक्ष निर्णायकी भूमिका डाॅ.पं.अभिषेक जैन शिक्षाचार्य,एम.एल.जैन,श्रीमति अमृता जैन,कु.आकांक्षा तोमर,ने निभाते हुए एकल नृत्य में प्रथम.कु.रिमझिम जैन,द्वितीय कु.मोहनी जैन,तृतीय कु.आरर्णा जैन, एवं समूह नृत्य में प्रथम अखिल भारतीय महिला परिषद शांति शाखा सागर, द्वितीय निश्कंप सागर गु्रप बांदकपुर एवं तृतीय आदिनाथ गु्रप काॅंच मंदिर दमोह को घोषित किया। समूह नृत्य के लिए प्रथम पुरूस्कार के रूप में 11000/-की राशि राकेश पुजारी द्वारा द्वितीय पुरूस्कार के रूप में राशि 5100/-डाॅ.पं.अभिषेक जैन एवं तृतीय पुरूस्कार की राशि 3100/-रूपचंद जैन सी.ई.ओ. साथ ही एकल नृत्य में प्रथम पुरूस्कार की राशि स्व.श्री कोमलचंद जी एडवोकेट की स्मृति में,अरूण जैन(कोर्ट)डाॅ.अभय जैन द्वारा द्वितीय पुरूस्कार की राशि 2100/-संदीप जैन अंजली द्वारा तृतीय पुरूस्कार की राशि 5100/-स्व. नरेन्द्र जैन घड़ी की स्मृति में अवनीश जैन राजेश जैन साफ डिटर्जेन्ट द्वारा घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में सुधा कलश गु्रप त्रिशला बालिका मंडल,गु्रप की भव्य तथा आकर्षक प्रस्तुति के लिए सराहना की गई इस हेतु इन्हें आगामी कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई सभी कार्यक्रम का संचालन जबलपुर नाका जैन मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री सुधीर विद्यार्थी ने करते हुये आयोजन समिति में संजय जैन नीलम,विनय,मलैया,मनोज जैन पत्रकार,सौरभ विद्यार्थी,दिनेश जैन छाया,रानू बड़े राय,जयकुमार जैन पुरावाले,पूरन जैन मौसीपुरा ,सुरभित जैन,सुरक्षित जैन,श्रीमति मधु जैन श्रीमति विनीता जैन आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने कार्य की सराहना की,उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगियों,निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह मंदिर जी में स्थापित पाश्र्वनाथ चित्र एवं प्रमाण-पत्र आयोजकों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार सुधीर विद्यार्थी मानते हुये आगामी कार्यक्रम हेतु सहयोग की अपील की.