दशकों से खस्ताहाल अवस्था में पड़ा संपर्क मार्ग, ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण कराए जाने की मांग

in #damage2 years ago

IMG-20221012-WA0262.jpgकोथावां,हरदोई। जिले के ब्लाक कोथावां के बैरागी खेड़ा, सेखपुर, गणेश खेड़ा, बेलहैया के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बेलहैया से बैरागी खेड़ा 18 नंबर जल निगम बोरबेल तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से क्षेत्र के महमूदपुर, चपरतला, सेखपुर, गणेश खेड़ा, चितौरी, महुआ कोला, अल्हौवा, गौरा, आदि दर्जनों से अधिक गांव के सैकड़ों बच्चे स्कूल आते जाते हैं। ‌इस मार्ग पर अधिकतर कृषि योग्य भूमि होने के कारण किसानों को कृषि यंत्रों को लाने ले जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 02 किलोमीटर कच्चा दलदली मार्ग होने के कारण उन्हें आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है‌। बरसात के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं।

IMG-20221012-WA0264.jpgक्षेत्रीय ग्रामीण शिवराम, छोटेलाल, अमरजीत सिंह, सतबीर सिंह, मनोज राठोर, छत्रपाल, तेजपाल, राजकुमार, राम लोटन, संदीप वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, संतोष मोर्य, आदि ने बताया कि इस मार्ग से क्षेत्र की लगभग 5000 से ऊपर की आबादी जुड़ी हुई है। यह मार्ग बनने से सभी को आवागमन में बहुत आसानी हो जाएगी। जबकि इस मार्ग को छोड़कर आस पास के अन्य सभी लिंक मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा समय-समय पर बनवाए जाते रहे हैं। पर इस ओर किसी की निगाहें इनायत नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से मामले को जल्द संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की है। यहां के कई ग्राम प्रधानो ने इस संबंध में अधिकारियों से ध्यान आकर्षित किए जाने का आग्रह किया है।

वही उपरोक्त विषय पर फोन वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के जेई सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मार्ग शायद ऊसर सुधार वालों का है हमारे विभाग का नहीं है उस पर सिंगल कोट पत्थर पड़ा हुआ है। जल्द मौके पर पहुंचकर विभाग से जानकारी करते हुए इस मार्ग को निर्माण कराए जाने की प्रगति में शामिल किया जाएगा। स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने का कार्य भी किया जाएगा। वहीं तमाम ग्रामीणों के अनुसार दशकों पूर्व इस मार्ग पर किसी विभाग द्वारा पत्थर डालकर छोड़ दिया गया था उसके बाद कोई इसे देखने तक नहीं आया अगर इस मार्ग का निर्माण हो जाता है तो तमाम क्षेत्रीय आवागमन परक समस्याएं समाप्त हो जाएगी।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead