दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बहुजन संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

in #dalit2 years ago

जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर बहुजन एकता संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया बहुजन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कैमरी ने मीडिया से बात करते हुए अवगत कराया कि वह आज इस एक दिवसीय धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को तीन बिंदुओं का एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि दलितों पर अत्याचार नहीं सहेंगे विपिन कैमरी नें पावटी खुर्द प्रकरण पर त्यागी समाज पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोगों की मानसिकता इतनी खराब हो गई है कि वह एक जाति विशेष के लोगों के खिलाफ ढोल बजाकर मुनादी करा रहे हैं उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन बहुजन एकता संघर्ष समिति के तत्वाधान में इसलिए किया जा रहा है जिससे दलित समाज के खिलाफ मुनादी कराने वालों को दलितों की एकता का पता चल सके। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि देश में जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। महंगाई खत्म करने के नाम पर आई सरकार ने देश में कई गुना महंगाई बढ़ा दी है। विपिन कैमरी ने राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि संविधान पर लगातार हो रहे हैं हमलो से देश का लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने जापान मानते हैं कि संविधान वह दलितों पर हो रहे अत्याचार और बढ़ती महंगाई से निजात दिलाई जाए। जिससे आम नागरिक अपना जीवन यापन आसानी से कर सके।