जन्माष्टमी पर्व मनाने को बरेलीवासियों की तैयारियां जोरो शोरो पर

in #dailynews2 years ago (edited)

Screenshot_2022-08-18-23-01-22-20.jpg

बरेली। आपको बता दे वैसे तो जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, लेकिन इस बार जन्माष्टमी की सही तिथि को लेकर कृष्ण भक्तों मे कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में कुछ लोग लोग 18 अगस्त तो जन्माष्टमी मना रहे है, तो कुछ 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां कर रहे है, आपको बताते चले भगवान् श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि में हुआ था।

Screenshot_2022-08-18-15-36-36-42.jpg

जब दुकानदारो से बात की और जाना की इस बार पर्व को कितने हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, और ऐसे मे उनके काम की क्या स्थिति है, तो दुकानदारो का कहना है कही ना कही त्यौहार दो दिन होने की वजह से लोगो मे शंका बनी हुई है, दुकानदारो ने बताया हमने इस बार मथुरा, वृन्दावन से भगवान् श्री कृष्ण के श्रृंगार का सामान मंगाया है।

Screenshot_2022-08-18-15-38-10-01.jpg

लेकिन काम मे उस तरह से तेजी नही आ रही है, दुकानदारो की माने तो आज शाम से लेकर कल तक ही ग्राहको की भीड़ लगी रहती है, तो वही बात की जाए मंदिरो की तो ऐसे मे सभी मंदिरो मे सजावट आदि का कार्य शुरु हो गया है, और त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है।

Screenshot_2022-08-18-15-37-06-48.jpg

इस बार भी बरेलीवासियों ने अपने घरों, मंदिरों, और आस पास के क्षेत्रों मे जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाने का फैसला किया है और तैयारियों मे जुट गए है।