बरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने वीर शहीदों की याद में निकाली आज़ादी की गौरव यात्रा

in #dailynews2 years ago

IMG-20220810-WA0124.jpg

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में किया गया, यात्रा को जाटवपुरा मोहल्ले के बाबू जगजीवन राम पार्क ही संचालित किया गया, ये आज़ादी की गौरव यात्रा बाल्मीकि मंदिर, टायर मंडी, मठिया चौराहा, शीरा मंडी, नरकुलागंज, नई बस्ती होती हुई होली चौक पर सम्पन्न हुई।

IMG-20220810-WA0138.jpg

इस दौरान कई स्थानों पर पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया और जलपान भी कराया गया, पदयात्रा के दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था से आज पूरा देश परेशान और, और लोगों के पास ना तो काम है और ना ही सरकार के पास देने को रोजगार, हर तरफ महंगाई से त्रस्त लोग टूट चुके हैं, केंद्रीय नेतृत्व और केंद्र सरकार चरमरा गई और, अब देश के सुधार के हालात नामुमकिन से लगने लगे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश के लिए कुर्बानी दी है, कांग्रेस पार्टी ही देश पर बेहतर शासन कर सकती है, आइए हम सब संकल्प लें 2024 में इस भ्रष्ट और नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकगे,

IMG-20220810-WA0122.jpg

देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली एक अनुभवी और धर्मनिरपेक्ष सरकार को पुनः स्थापित करेंगे, इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भय कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक आर्थिक नीति बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारति असमानताओं जैसी परिस्थितियों को बदलने एक ही विकल्प है, प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने कहा कि आज देश में महंगाई उच्च स्तर पर पहुँच चुकी है।

जनता बेहाल और, महंगाई से किंतु केंद्र व राज्य सरकार के कानों पर जूं नही रेंग रही,अब भाजपा सरकार के हाथों से देश निकल चुका और, देशवासी देश को सुदृण बनाने के लिए 2024 में कांग्रेस के विकल्प को चुनेंगे, पदयात्रा कार्यक्रम में, सुबोध जौहरी, महानगर प्रवक्ता, योगेश जौहरी, सहप्रवक्ता हर्षित दुबे, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सागर, मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा, घनश्याम सागर, रवि शुक्ला, पंकज शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।