बरेलीवासियों मे गणेश उत्सव मनाने भी लेकर खास उत्साह

in #dailynews2 years ago

IMG-20220901-WA0023.jpg

बरेली । गणेशचतुर्थी पर्व के आते ही बरेली मे भी गणेश भक्तो मे एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है, कोरोना काल के बाद काफी लम्बे समय बाद गणेश भक्तों के लिए गणेशचतुर्थी के पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने का अवसर मिला है, शहर मे जगह जगह भगवान गणेश की शोभा यात्राएं निकाली जा रही है, गणेश भक्तों ने ढोल नगाडो के साथ नाच-गा कर और भजन कीर्तन कर देर रात तक अपने घरो मे गणेश भगवान् की मूर्ती स्थापना की है।

IMG_20220901_091312.jpg

तो वही बात की जाए मूर्ती बनाने वालो की तो बरेली मे मूर्तीकारो को भी अपने हुनर से बरेलीवासियों के मन मे अपनी जगह बनाने और अच्छा पैसा कमाने का मौका मिला है,

Screenshot_2022-09-01-09-10-05-54.jpg

जगह जगह लोग अपने घर और कॉलोनियों मे गणेश जी की मूर्ती स्थापना करके गणेश पूजन कर रहे है, मंदिरो मे भी भगवान गणेश के मंदिर सजा दिये गये है, गणेश पर्व की तैयारियां लोगो ने गणेश चतुर्थी के पहले शुरु कर दी, दुकानदारो ने भी भगवान गणेश के सुंदर सुंदर वस्त्रों से अपनी दुकानों को सज़ा दिया है।

IMG_20220901_091435.jpg

जब हमारे संवाददाता ने गणेश उत्सव मना रहे लोगों से बात की तो अलग अलग लोगों का अलग अलग कहना है, कोई इस उत्सव को पुराने समय से मनाते चले आ रहे है तो कही लोग पहली बार गणेश जी की मूर्ती स्थापना की है, और भाव पूर्वक भगवान् गणेश का पूजन कर उनका रीति रिवाज़ के साथ विसर्जन करेंगे।

Screenshot_2022-09-01-09-27-32-25.jpg

संवाददाता, पवन कुमार
9997870493
बरेली, उत्तरप्रदेश

Sort:  

👍👍👍👍