फलोदी मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही: 90 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

in #d2 years ago

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना फलोदी क्षेत्र में बरकत कोलोनी कस्बा फलोदी से फारूख पुत्र आमदीन जाति मुसलमान निवासी हनुमान मन्दिर फलोदी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर को 90 ग्राम अवैध स्मैक करने मे सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही पुलिस विवरण IMG-20220523-WA0008.jpg

पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के तस्करो को धरपक्कड़ के निर्देश दिये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा श्री रामकरणसिह मलिंडा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे राकेश ख्यालिया पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गयी। टीम में थानाधिकारी फलोदी द्वारा फलोदी क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध आसूचना एकत्रित की जाकर डाटाबैस तैयार किया जिस पर मुखबीर ईतला प्राप्त कर थानाधिकारी फलोदी मय टीम द्वारा बरकत कोलोनी कस्बा फलोदी से फारूख पुत्र आमदीन जाति मुसलमान निवासी हनुमान मन्दिर फलोदी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर को 90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर किया है। उक्त कार्यवाही पर मादक पदार्थ तस्कर फारूख के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया।

गिरफतार तस्कर -

फारूख पुत्र आमदीन जाति मुसलमान निवासी हनुमान मन्दिर फलोदी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर

पुरूस्कृत गठित टीम -

उक्त तस्कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी राकेश ख्यालिया, हैड कानि खुमाणाराम, ओमाराम, गोरधनराम, गिर्राज कानि. की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।