शेरगढ़ बालेसर मैं चोरी की ग्यारह मोटरसाईकिलें बरामद, कुल तीन शातिर चोर गिरफतार

in #d2 years ago

IMG-20220522-WA0005.jpgचोरी की ग्यारह मोटरसाईकिलें बरामद, कुल तीन शातिर चोर गिरफतार

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयालने बताया कि कस्या बालेसर से चोरी गई मोटरसाईकिलों को बरामद कर शातिर मोटरसाईकिल चोरों को गिरफतार करने में पुलिस थाना बालेसर ने सफलता हासिल की है।

घटना का विवरण

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि वर्ष 2021 व 2022 में थाना बालेसर हल्का क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातें घटित हुई थी। जिस पर श्री राजूराम आरपीएस सीओ बालेसर के निर्देशन में अज्ञात चोरों का पता लगाने तथा मोटरसाईकिलों की बरादमगी हेतु निर्देश दिये गये थे।

कार्यवाही का विवरण-

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त मोटरसाईकिल चोरी वारदातों को गंभीरता से लिया जाकर शीघ्र ही पर्दाफाश करने के लिए श्री राजूराम चौधरी आरपीएस सीओ बालेसर व समरवीरसिंह एसआई थानाधिकारी बालेसर को निर्देश दिये। जिस पर थानाधिकारी बालेसर समरवीरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर तलाश प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा विभिन्न स्थानों के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले गये। मुखबिर मामूर कर आसूचना प्राप्त की गई। घटनास्थलों के आसपास के तकनीकी डाटा बेस तैयार किया गया। टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास एव मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर मोटरसाईकिल चोरी के संदिग्ध व्यक्तियों के पोकरण में होना ज्ञात हुआ, जिस पर वर्दी व सादा वस्त्रों में अलग अलग टीमें गठित की गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास कर पोकरण में मुकीम रहकर संदिग्ध मुलजिमान व मोटरसाईकिलों की तलाश की गई। ताबाद संदिग्ध परबतसिंह पुत्र विशनसिंह राजपूत निवासी बालेसर दुर्गावता देवीलाल पुत्र माणकराम जाति कुमावत निवासी देवनगर, बालेसर दुर्गावतां व महेन्द्र भारती पुत्र कुंम भारती जाति गोस्वामी निवासी लक्ष्मणगढ, चाबा थाना शेरगढ़ को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो मुलजिमान ने हल्का क्षेत्र से कुल 11 मोटरसाईकिलें चोरी करना स्वीकार किया है। जिनसे मोटरसाईकिलों की बरामदगी व सघन पूछताछ की जा रही है। मुलजिम परबतसिंह शातिर चोर है, जिसके विरूद्ध नकबजनी व चोरी के प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. परबतसिंह पुत्र विशनसिंह उम्र 23 साल जाति राजपूत निवासी बालेसर दुर्गावतां थाना बालेसर

  2. देवीलाल पुत्र माणकराम उम्र 20 साल जाति कुमावत निवासी देवनगर, बालेसर दुर्गावतां, थाना बालेसर

  3. महेन्द्र भारती पुत्र कुंभ भारती उम्र 19 साल जाति गोस्वामी निवासी लक्ष्मणगढ, चाबा थाना शेरगढ

पुलिस टीम-

उक्त मुलजिमानों को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने-

वाले समरवीरसिंह एसआई एसएचओ बालेसर, गोपीकिशन सिंह राजपुरोहित एएसआई, ओमप्रकाश
डूडी कानि, महिपाल विश्नोई कानि, सुभाष विश्नोई कानि, देवीलाल चौधरी कांनि की विशेष भूमिका
रही जिन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा। नोट- उक्त कार्यवाही में ओमप्रकाश डूड़ी कानि, व सुभाष विश्नोई कानि का सराहनीय योगदान रहा।