दिल्ली: VIP नंबर प्लेट वाली बेकाबू BMW कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

in #cyclist2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के महिपालपुर में हुए दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक साइकिल सवार शख्स की पहचान 50 वर्षीय सुबेंदु चटर्जी के रूप में की है. सुबेंदु गुरुग्राम के रहने वाले थे और रोजाना सुबह साइकिलिंग करके दिल्ली के धौला कुआं तक जाते थे.rdvphltg_bicycle_625x300_27_November_22.jpg
रविवार सुबह जब यह हादसा हुआ उस दौरान भी सुबेंदु धौलाकुआं तक ही जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले फिलहाल उस कार को भी जब्त कर लिया है जिससे यह हादसा हुआ है. साथ ही घटना को लेकर हादसे की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की वजह BMW कार के टायर का फटना है. टायर फटने की वजह से चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने सामने चल रहे साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक घायल शख्स को पास के अस्पताल तक लेकर गया जहां बाद में डॉक्टरों की टीम ने साइकिल सवार सुबेंदु को मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी के अनुसार जिस कार से यह हादसा हुआ है उसपर एक स्टीकर लगा हुआ है, जिसपर प्रेजिडेंट फाइनेंस कमेटी ,दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड लिखा हुआ है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी वीआईपी है. पुलिस के अनुसार कार का मालिक पंजाबी बाग का रहने वाला है. और कार एक्सेसरीज की एक दुकान चलाता है. घटना के समय कार को इसका ड्राइवर सोमबीर चला रहा था, जो गुरुग्राम से दिल्ली आ रहा था . जिस कार से ये हादसा हुआ है वो सेकेंड हैंड है जिसे कुछ दिन पहले ही खरीदा गयाथा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि घटना महिपालपुर फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही हुआ . हादसे के बाद सोमवीर ही घायल सुबेंदु को लेकर अस्पताल गया.