अधिक लाभ देने के नाम पर फ्राड हुए रूपये को साइबर सेल सिद्धार्थनगर ने कराया वापस

in #cybercell2 years ago

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर : अधिक लाभ देने के नाम पर फ्राड हुए रूपये को साइबर सेल सिद्धार्थनगर ने कराया वापसIMG-20220727-WA0002.jpg
अमित कुमार आनन्द,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चन्द रावत के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल पंकज पाण्डेय व टीम साइबर सेल द्वारा देवी प्रसाद साकिन असिधवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर के साथ फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए श्री देवी प्रसाद के खाते में 44800-रूपये वापस कराये गए।
घटना का संक्षिप्त विवरण
शिकायतकर्ता देवी प्रसाद साकिन असिधवा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर के मोबाईल नंबर पर कॉल आया की आप मुझे पैसे भेजिये मै आपको दोगुना लाभ के साथ वापस करुंगा इस बात विश्वास कर उसके खाते मे पैसे डाल दिये जैसे ही ज्ञात हुआ कि मेरे साथ फ्राड कर लिया गया। जिसकी सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दिया। उक्त शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 26/07/2022 देवी प्रसाद के खाते में 44800/- रूपये वापस कराया गया। साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए देवी प्रसाद द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।