कितनी सुरक्षित सरकार: पांच साल में 600 सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, 2021 में सबसे ज्यादा

in #cyber2 years ago

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में हर दिन तमाम तरह की हैकिंग होती है। हैकर्स कई बार सरकार को निशाना बनाते हैं तो कई बार आम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आए दिन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाते हैं। कई बार प्रधानमंत्री जैसी बड़ी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो जाते हैं। जब आम आदमी हैकिंग का शिकार बनता है तो साइबर सिक्योरिटी कंपनियां लोगों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के सुझाव देती हैं, लेकिन जब सरकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर अटैक होते हैं तो मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है।
विज्ञापन5-sal-ma-600-sarakara-sashal-madaya-akauta-haka_1649159731.jpeg