साइबर फ्राड के माध्यम से खाते से उड़ाए रुपये हुए वापस

in #cyber2 years ago

साइबर फ्राड के माध्यम से खाते से उड़ाए रुपये हुए वापस

संतकबीर नगर : खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने साइबर फ्राड के माध्यम से खाते से उड़ाए गए 12 हजार रुपये शनिवार को वापस कराए। पुलिस की पहल से वापस मिले रुपये के बाद पीड़ित के चेहरे पर खुशी छा गई। कोतवाली खलीलाबाद के शहर निवासी कौशल किशोर ने मोबाइल पर एसी खरीदने के लिए प्राप्त एक लिंक के माध्यम से 60 हजार रुपये की एसी खरीदने के लिए आवेदन किया था। जिस पर साइबर ठग द्वारा आवेदक को प्रभाव में लेते हुए बैंक खाते से रुपया निकाल लिया गया था। पुलिस टीम ने पूर्व में 30 हजार रुपये बैंक खाते में वापस कराया गया था तथा शेष धनराशि की बरामदगी का भी प्रयास साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पांच हजार रुपया वापस हुआ। इसी प्रकार आदर्श मौर्या निवासी ग्राम डारीडीहा कोतवाली खलीलाबाद के बैंक खाते से साइबर ठगो ने 20 हजार छह सौ रुपये निकाल लिया गया था। पुलिस टीम ने सात हजार दो सौ रुपया वापस कराया गया है, शेष के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।Screenshot_2022-03-22-14-41-55-53_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpgScreenshot_2022-04-20-09-59-21-64_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻