पार्थ चटर्जी की गिरफ़्तारी पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा है उन्होंने

ad42e660-9934-4855-8e4a-d23b10a765b5.jpg

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे भ्रष्टाचार या किसी तरह के ग़लत काम का समर्थन नहीं करती हैं.

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था. पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के ज़रिए भर्तियों में कथित घोटाले के आरोप में पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी की गिरफ़्तारी हुई है.

इस मामले पर ममता बनर्जी ने कहा- अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मैं अपने ख़िलाफ़ दुर्भावनापूर्ण अभियान की निंदा करती हूँ. उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन एक समयसीमा के अंदर.

ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी ग़लत है, अगर वो ये सोचती है कि वो एजेंसियों का इस्तेमाल करके मेरी पार्टी तो तोड़ सकती है.

शनिवार सुबह पार्थ की क़रीबी रहीं अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ से ज़्यादा की नक़दी, लाखों के आभूषण और विदेशी मुद्रा बरामद होने के बाद इस घोटाले की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया था.