रुपये का पतन जारी, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुक़ाबले 80.06 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

in #currency2 years ago

69ab3c19-62b6-4f1c-9229-8e279b65c3d3.jpg

मुद्रा बाज़ार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 1 पैसा फिसलकर डॉलर के मुक़ाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 80.06 पर पहुंच गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेल के आयातकों और क्रूड ऑयल में स्थिरता बरकरार रहने के कारण डॉलर की मांग में तेज़ी देखी जा रही है.

मुद्रा बाज़ार के कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफे के कारण रुपया 80 के स्तर के आस-पास बना हुआ है.

ब्रेंट की कीमत बढ़कर 106 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई है और इससे रुपये पर दबाव बढ़ रहा है.

दूसरी तरफ़, करेंट अकाउंट और व्यापार घाटा जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे भी निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बढ़ा है.