महाराजा निषाद राज जयंती पर उत्तकृष्ट कार्य करने वाले योद्धाओं को किया गया सम्मानित

in #culture2 years ago

IMG-20220405-WA0019.jpgनिषाद समाज संस्था की ओर से यमुना बैंक रोड कीडगंज के शुभम वाटिका मे महाराजा गुह्वाराज निषाद जयन्ती समारोह मे छोटे छोटे बच्चों ने श्री राम व केवट सवाद पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर अतिथियों का ध्यान खींचा।वहीं बच्चों द्वारा सोहर गीत भी गाया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ,विषिष्ट अतिथि ज़िलाधयक्ष योगेश चन्द्र यादव ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीपप यादव ,शहर दक्षिणी से सपा प्रत्याशी रहे रईस चन्द्र शुक्ला ने महाराज निषाद राज की प्रतिमा पर माला पहना कर पूजन व आरती के उपरान्त कार्यक्रम आयोजक महेन्द्र निषाद के संचालन मे रंगा रंग कार्यक्रम का आग़ाज़ हुआ।कार्यक्रम की आध्यक्षता व अतिथियों कका स्वागत राम चन्द्र निषाद ने किया।कार्यक्रम मे समाज के मेधावियों ,कलाकारो ,उत्कृष्ट खिलाड़ियों व कोरोना काल तथा बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों को संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया।सम्मान पाने वाले लोगों में सागर निषाद सूर्या ,अवधेष निषाद ,धीरज निषाद ,शनि निषाद ,नितिन निषाद ,प्रदुम निषाद ,सुमित निषाद ,गोलू निषाद ,अंकित निषाद ,जय निषाद को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।खेल कूद के क्षेत्र मे आल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी कयाकिंग व कैनोइंग
प्रतियोगिता मे सिलवर व ब्रोंज़ मेडल जीत कर प्रयागराज का गौरव बढ़ाने वाले सत्यम निषाद व शिवम निषाद को विशेष रुप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में
आयोजन समिति के निम्लिखित पदाधिकारीयों के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे - मोहम्मद गौस, प्रभात कुमार , संतोष यादव , राम मूरत चौधरी , सुरेखा साहू ,सै०मो०अस्करी , शिवबाबू बिंद , संतोष निषाद , नरेश निषाद ( पहलवान) , नरेंद्र निषाद ( ठेकेदार ) , संजय मांझी , सुधीर निषाद , दीनदयाल , विमलेश ,ए संदीप निषाद , नीरज निषाद , रामू निषाद , प्रदीप निषाद , राजेश निषाद प्रधान चांडी , दूधनाथ निषाद ( दरोगा जी ) , सुमित निषाद , शिवसागर निषाद , विवेक निषाद , पूरनमल निषाद व भारी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।