उद्यमी जागरूकता शिविर का आयोजन

in #culture11 days ago

कुशीनगर 05 सितंबर (डेस्क):-पडरौना। मंगलवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना और एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत एक उद्यमी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को केला और हल्दी की खेती के लाभ और इसकी उन्नति के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर 30 किसानों ने भाग लिया और उन्हें संबंधित योजनाओं और उनके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

1000022854.jpg

जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने किसानों को बताया कि जिले में केला और हल्दी उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग किसानों को लागत का 35 प्रतिशत अनुदान प्रदान कर रहा है, जिससे किसानों को इन फसलों की खेती में आर्थिक सहायता मिल रही है। इस अनुदान का लाभ उठाकर किसान उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं और अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

शिविर में किसानों को केले और हल्दी की खेती के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। उद्यमी जितेंद्र कुशवाहा द्वारा स्थापित राइपेनिंग चैंबर का प्रदर्शन किया गया, जिससे किसानों को इन फसलों की बेहतर गुणवत्ता और विपणन की संभावनाओं के बारे में बताया गया। किसानों ने कई प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर जिला उद्यान अधिकारी और अन्य विशेषज्ञों ने दिया।

इस कार्यक्रम में पीएमएफएमई प्रभारी पंकज जायसवाल, एकीकृत बागवानी विकास मिशन प्रभारी विपिन उपाध्याय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने शिविर की महत्वपूर्णता को बढ़ा दिया। इस प्रकार के जागरूकता शिविरों से किसानों को नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे वे अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं और कृषि क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं।